1. | प्रवेश फार्म पर छात्र की नवीनतम रंगीन फोटो, हस्ताक्षर व आधार कार्ड निर्धारित स्थान पर अपलोड करें । |
2. | प्रवेश फार्म में वही कक्षा लिखें जिसमें प्रवेश लेना है । |
3. | कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु संकाय लिखना अति आवश्यक है । जैसे - (मेडिकल,नॉन-मेडिकल व वाणिज्य संकाय) इसमें बाद में कोई परिवर्तन नहीं होगा । |
4. | कॉउंसलिंग के दिन पंजीकरण राशि 20000/- रुपऐ जमा करवाने के बाद ही प्रवेश सुनिश्चित माना जाएगा । राशि जमा न करवाने पर छात्र का प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा । |
5. | अभिभावक फीस ऑन-लाईन जमा करवायें । |
6. | गुरुकुल कुरुक्षेत्र की नियमावली आप गुरुकुल कुरुक्षेत्र की वेबसाइट (www.gurukulkurukshetra.com) से डाउनलोड कर सकते हैं । |
7. |
(i) | बिना विलम्ब शुल्क प्रवेश फार्म भरने की अन्तिम तिथि 10 मार्च 2021 है । |
(ii) | कक्षा 5, 6, 7, 8, 9 व 11वीं कक्षा के लिए विलम्ब शुल्क सहित प्रवेश फार्म 15 मार्च 2021 तक भरे जा सकते हैं । |
|
8. | विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा के दिन प्रातः 09:00 बजे तक गुरुकुल कुरुक्षेत्र में अवश्य पहुँच जाए । |
9. | विद्यार्थी द्वारा फार्म में गलत जानकारी देने पर उसका प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा । |
10. | कुरुक्षेत्र में ही गुरुकुल ज्योतिसर नाम से एक नया गुरुकुल प्रारम्भ हो गया है। इस गुरुकुल में 5वीं कक्षा से 9वीं कक्षा तक इसी प्रवेश परीक्षा से प्रवेश दिए जाएँगे । गुरुकुल ज्योतिसर में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र गुरुकुल ज्योतिसर के विकल्प को चिन्हित करें तथा गुरुकुल ज्योतिसर की वेबसाईट पर जाकर फीस विवरण, नियम व शर्तों को ध्यान से पढ़ लें । |
11. | लिखित प्रवेश परीक्षा पास करने वाले छात्रों की सूची परीक्षा के अगले दिन प्रातः गुरुकुल कुरुक्षेत्र की वेबसाइट पर डाल दी जाएगी। |
12. | प्रवेश परीक्षा में चयनित छात्र अगले दिन कॉउंसलिंग के समय Admit Card को अवश्य साथ लायें । |
13. | अगर किसी अप्रत्याशित कारण या राजकीय निर्देशों के कारण ऑफलाइन प्रवेश परीक्षा दी गई तिथियों में संभव नहीं होगी तो प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी जिसकी पूर्व सूचना आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मार्च में पर्याप्त समय पूर्व आपको दे दी जायेगी । ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा होने की स्थिति में काउन्सलिंग भी ऑनलाईन ही की जाएगी । |
14. | आपात स्थिति में किसी भी नियम व कार्यक्रम में परिवर्तन का अधिकार गुरुकुल प्रशासन के पास सुरक्षित रहेगा । किसी भी विवाद की स्थिति में केवल कुरुक्षेत्र ही न्यायाधिकरण क्षेत्र होगा । |